Connect with us

10 टीबी मरीजों को बांटा पोषाहार, 02 को दी सिलाई मशीन

उत्तराखंड

10 टीबी मरीजों को बांटा पोषाहार, 02 को दी सिलाई मशीन

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में चल रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार“ अभियान के तहत अब तक जनपद में 4865 की टीबी स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

शनिवार को जखोली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम अरखुंड आयोजित टीबी स्क्रीनिंग कैंप व अन्य स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 262 की टीबी स्क्रीनिंग व 60 के एक्स-रे किए गए। वहीं, जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में 10 मरीजों को पोषाहार व 02 को आजीविका संवर्द्ध हेतु सिलाई मशीन बांटी गई।

जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. प्रवीण कुमार, संस्था की सचिव पूनम किमोठी, डीटीओ डाॅ. कुणाल चौधरी के हाथों 10 क्षय रोगियों को पोषाहार किट वितरित किए गए, वहीं क्षय रोगियों की आजीविका संवर्द्धन के लिए महामहिम राज्यपाल की ओर से उपलब्ध कराई गई 02 सिलाई मशीन 02 क्षय रोगियों वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’’हिमालय बचाओ अभियान-2025’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने बताया कि शनिवार को जखोली ब्लाक के अरखुंड में आयोजित विशेष टीबी स्क्रीनिंग कैंप में 80 लोगों की स्क्रीनिंग, 60 के एक्स-रे किए गए। अभियान के तहत अब तक 4865 की टीबी स्क्रीनिंग, 61 निक्षय मित्र पंजीकरण के अलावा, 551 के एक्स-रे व 97 की अत्याधुनिक तकनीक नॉट द्वारा बलगम जांच की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी

वहीं, अब पूरे जनपद में 17 सितंबर से चल रहे अभियान के अंतर्गत अब तक 19554 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1805 गर्भवती महिलाओं की जांच, 176 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 2879 किशोर-किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच, आभा, पीएम जेएवाई कार्ड 88 व विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित 8367 की काउंसलिंग, वहीं, आरबीएसके व आरकेएसके की टीमों द्वारा जीआईसी गुप्तकाशी, प्राथमिक विद्यालय नगरासू, जीआईसी पठालीधार, चिल्ड्रन एकेडमी अगस्त्यमुनि में कैंप लगाकर किशोर-किशोरियों की अनीमिया जांच व पोषण व माहवारी स्वच्छता पर परामर्श दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनबी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत 02 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय, कोटेश्वर में अंतिम विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनमानस से विशेषज्ञ शिविर में पहुंच स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top